Gold Silver

बीकानेर: कर्मचारी के साथ मारपीट कर जबरन चालू की बिजली सप्लाई, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज।

बीकानेर: कर्मचारी के साथ मारपीट कर जबरन चालू की बिजली सप्लाई, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज।

खुलासा न्यूज़। जीएसएस में घुस कर ठेकाकर्मी से मारपीट करते हुए जबरदस्ती अपने फीडर में बिजली सप्लाई शुरू करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। गांव सोनियासर गोदारन के जीएसएस पर कार्यरत ठेकाकर्मी 19 वर्षीय मनीष पुत्र मेघाराम मेघवाल निवासी सांवतसर ने चार जनों पर आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 12 जून 2024 को सुबह करीब 9-10 बजे वह जीएसएस पर सरकारी काम कर रहा था। बिजली सप्लाई नियमित व बराबर चल रही थी। तभी गांव के बाबूलाल पुत्र रुघाराम जाट, हजारीराम पुत्र भगवानाराम महिया, ईश्वरसिंह व मोहनराम पुत्र पुरखाराम गोदारा, जीएसएस में घुसे और काम रोक दिया। बाबूलाल ने जबरदस्ती अपने फीडर में बिजली सप्लाई शुरू कर दी। परिवादी के मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गए और जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ नरेंद्र पुनिया को दी है।

Join Whatsapp 26