बीकानेर/ बिजली बोर्ड कार्यालय का किया घेराव

बीकानेर/ बिजली बोर्ड कार्यालय का किया घेराव

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजेश सरकार के विरुद्ध बिजली पानी और पशु के लिए चारा की व्यवस्था के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी लूणकरणसर को दिया । आज भाजपा मंडल अध्यक्ष माल दास स्वामी और लुणकनसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा के नेतृत्व में पहले बिजली बोर्ड कार्यालय का घेराव किया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ। उसके बाद उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा राज्यपाल के नामआज राजस्थान सरकार के विरोध में पानी बिजली में देने के विरोध में आज एसडीएम एवं जोधपुर विद्युत निगम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें लूणकरणसर तहसील के एवं लूणकरणसर कस्बे मैं लाइट की समस्या एवं कस्बे में जो जिओ स्विच खराब पड़े हैं। उनको ठीक करने के लिए भी ज्ञापन दिया। अगर लूणकरणसर के कस्बे के सभी जिओ स्विच ठीक हो जाए तो लूणकरणसर कस्बे की पूरी लाइट काटने की जरूरत नहीं होगी । साथ में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजा राम धतरवाल वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश तातेड, हनुमान वेद ,राजू दास, महावीर गाट, हनुमान नाथ, बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी और गांव से आए भाजपा कार्यकर्ता थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |