
बीकानेर- बिजली के बिल आज शाम तक होंगे जमा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 31 अगस्त शनिवार को बिल जमा कराने का समय शाम साढे चार बजे तक किया है। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि बिल जमा करने के लिए कम्पनी के केश काउन्टर प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2 बजे तक ही खुलते है लेकिन इस बार शनिवार को महीने का अन्तिम दिन होने के कारण उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी केश काउन्टर अब शाम साढे चार बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ताओं अपने उपखण्ड कार्यालय के केश काउन्टर पर अपनी सुविधा अनुसार शाम साढे चार बजे तक अपनी बिल राशि जमा करा सकते है।


