बीकानेर : आचार संहिता में चुनावी सभा, उड़ी धज्जियां, फेसबुक पर लाईव करने से मामला गरमाया, देखें वीडियो

बीकानेर : आचार संहिता में चुनावी सभा, उड़ी धज्जियां, फेसबुक पर लाईव करने से मामला गरमाया, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । 23 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर प्रचार सरकारी दावों में 21 नवम्बर की शाम 5 बजे थम गया हो लेकिन क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में सीपीएम प्रत्याशी के पक्ष में आज सभा का आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। हालांकि रविवार को प्रत्याशी व उसके समर्थन में डोर टू डोर सम्पर्क कर वोट मांगे जा सकते हैं। लेकिन गांव ठुकरियासर के आम गुवाड़ में मंदिर के बाहर सभा का आयोजन होना विवाद का कारण बन गया है। भाजपा व कांग्रेस ने इस सम्बंध में कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है। वहीं माकपा द्वारा आयोजन में किसी प्रकार के माइक का उपयोग नहीं होने व व्यक्तिगत सम्पर्क के दौरान हुई भीड़ एकत्र होना बताया जा रहा है। आयोजन को फेसबुक पर लाइव भी दिखाया गया । अब देखना यह है कि प्रशासन इस आयोजन को सभा मानता है या व्यक्तिगत सम्पर्क।

विरोधी पार्टियों ने लगाया आचार संहिता का आरोप
23 नवम्बर को होने वाले पंचायत चुनावों के मतदान के लिए प्रचार बन्द होने के बाद भी गांव ठुकरियासर में माकपा प्रत्याशी के समर्थन में विधायक महिया ने सभा आयोजित की। महिया द्वारा इसे केवल व्यक्तिगत सम्पर्क बताया गया वहीं विरोधी पार्टियों ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया। अब आचार संहिता का उल्लंघन हुआ या नहीं यह तो प्रसाशन तय करेगा लेकिन उस सभा को फेसबुक पर लाइव करने वाले व्यक्ति के साथ मौके पर धक्कामुक़्क़ी की गई। फेसबुक लाइव करने वाले व्यक्ति ने माकपा प्रत्याशी प्रतिनिधि द्वारा गांव में सरस मंदिर का निर्माण रुकवाने का आरोप लगाया तो प्रत्याशी समर्थकों ने उनके द्वारा मंदिर निर्माण में 51 हजार का चंदा दिए जाने और मंदिर निर्माण में साथ देने की बात कही। मौके पर विवाद बढ़ता देख विधायक महिया ने भी बीच बचाव कर समझाइश की। इस दौरान की गई धक्कामुक़्क़ी का वीडियो भी इस वीडियो के आखिरी पलों में रिकार्ड हो गया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=I7dorD51qS8

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |