[t4b-ticker]

बीकानेर : रास्ता रोककर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ की मारपीट, हजारों रुपये नगदी और सोने की चैन छीन कर हुए फरार

बीकानेर : रास्ता रोककर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ की मारपीट, हजारों रुपये नगदी और सोने की चैन छीन कर हुए फरार
बीकानेर। रास्ता रोककर बुजुर्ग के साथ मारपीट कर हजारों रुपए की नकदी छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 65 वर्षीय रमेश चन्द्र माली ने सदर पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 2 दिसंबर की रात को 8 बजे के आसपास वह सुरसागर के पास अपने कार्य से जा रहा था। उसी दौरान वहां मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ छीना झपटी की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट की। जब उसने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उससे सोने की चैन, अंगूठी, 10,000 रुपए नगद व महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp