
बीकानेर: ताश के पत्तों पर दाव लगाते 8 युवको को दबौचा, हजारो की नगदी जब्त




बीकानेर: ताश के पत्तों पर दाव लगाते 8 युवको को दबौचा, हजारो की नगदी जब्त
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में जुआ–सट्टे का अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सेरूणा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर जुए का खेल सजाते हुए 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार सांवतसर के खेल मैदान के पास लिखमीसर–उत्तरादा रोड पर कुछ लोग हल्की धूप निकलने पर ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एएसआई सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने जुआ खेलते हुए जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, वे हैं— रामुराम सांसी (40), निवासी सांवतसर,चुनाराम सांसी (27), निवासी रीड़ी,लिछमणराम सांसी (27), निवासी सोनियासर शिवदानसिंह,आदूराम गवारिया (27), निवासी जाखासर, दुर्गाराम सांसी (27), निवासी रूणिया बड़ा बास, सुखराम सांसी (26), निवासी लिखमीसर दिखणादा, मुन्नीराम सांसी (30), निवासी सिंथल, भींयाराम सांसी (28), निवासी इंदपालसर राईकान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹16,400 नकद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। सभी के खिलाफ आरपीजीओ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध जुआ–सट्टे पर सख्ती जारी रहेगी और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।




