बीकानेर- अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी रोक लगे, कलक्टर कुमार गौतम दिए निर्देश

बीकानेर- अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी रोक लगे, कलक्टर कुमार गौतम दिए निर्देश

गुसाईसर में खेल स्टेडियम के लिए भूमि का होगा आवंटन – गौतम
बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत काश्तकारों को समय पर भुगतान हो इसके लिए बीमा कंपनियों के अधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से गांव में भ्रमण कर फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों को भुगतान की कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया जाएगा साथ ही गुसाईसर में ट्रोमा सेंटर खुले इसके लिए राज्य सरकार स्तर पर प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे। यह बात मंगलवार को गौतम ने गुसाईसर गांव में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों को कहीं। देर शाम बरसात के बाद जिस स्कूल प्रांगण में जन सुनवाई होनी थी वहां बरसात के कारण नहीं हो सकी और ग्रामीण बहुत ही शिद्दत और अपने गांव का विकास हो जाएगा इस इस विश्वास के साथ स्कूल भवन के कमरे में ही कतारबद्ध होकर अपनी बात जिला कलेक्टर को बता रहे थे।
गौतम ने कहा कि गुसाईसर गांव में पालनहार योजना में आने वाले सभी बच्चों को इसका लाभ मिले इसके लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी गांव में सर्वे कर ऐसे बच्चों को चयनित करेंगे जो पालनहार योजना के पात्र हैं और उन सबको योजना का लाभ दिलाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस योजना में बच्चों के भरण पोषण व शिक्षा के लिए पांच सौ से 1 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं और वृद्ध जनों को दी जाने वाली पेंशन योजना के भी पात्र व्यक्तियों के आवेदन भरवा कर पेंशन प्रारंभ करवाई जाए। मौके पर ग्रामीणों ने बिजली व पानी और राजस्व संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बिजली, पानी व स्वास्थ्य से संबंधित आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि विकास अधिकारी, ग्राम सेवक सहित सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अगले सोमवार से गांव का भ्रमण कर मनरेगा में चिन्हित सभी लोगों को फाॅर्म नम्बर 6 उपलब्ध करवायेंगे और मनरेगा के तहत होने वाले कार्य स्वीकृत करने की कार्यवाही कर श्रमिकों को रोजगार पर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि गुसाईसर व उसके आसपास के गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति व्यवस्थित की जाए। जलदाय विभाग के अभियन्ता यह सुनिश्चित करें कि इस क्षेत्र के सभी जीएलआर ठीक  रहें और जीएलआर की सफाई नियमित रूप से हो तथा सफाई के समय स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहंे।
शराब की अवैध बिक्री न हो
रात्रि चैपाल में गुसाईसर के लोगों ने बताया कि यहां शराब की एक दुकान अधिकृत रूप से खुली हुई है मगर इसके अतिरिक्त अन्य लोग सबलेट करके दुकान खोल रहे हैं और शराब की बिक्री कर रहे हैं इस पर जिला कलक्टर ने नापासर थाना अधिकारी को निर्देश दिए कि इस तरह के दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें जो अनाधिकृत रूप से शराब बेच रहे हैं।
खेल स्टेडियम के लिए भूमि का आवंटन होगा
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से आग्रह किया कि हमारे गांव में कोई अच्छा खेल स्टेडियम नहीं है इस पर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अगर कोई अराजीराज भूमि हो तो उसके प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए जिला स्तर पर भेजे जाएं तत्काल भूमि आवंटन की कार्रवाई की जाएगी और खेल मैदान के निर्माण के लिए मनरेगा से जोड़कर  कार्य करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों के भूमि से जुड़े प्रकरण विशेषकर आम रास्ते तथा इंतकाल आदि दर्ज करने जैसे प्रकरणों का निस्तारण तत्काल करें। जो कार्य गांव में हो सकते हो उनके लिए ग्रामीणों को जिला स्तर पर चक्कर ना निकालने पड़े यह आप सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। रात्रि चैपाल में जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर रिया केजरीवाल, विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |