बीकानेर से खबर- ग्रेड थर्ड लाइब्रेरियन नियुक्ति पर लगा स्टे हटते ही शिक्षा विभाग ने कर दी नियुक्ति

बीकानेर से खबर- ग्रेड थर्ड लाइब्रेरियन नियुक्ति पर लगा स्टे हटते ही शिक्षा विभाग ने कर दी नियुक्ति

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूल्स में 674 ग्रेड थर्ड लाइब्रेरियन की नियुक्ति कर दी है। जिसमें टीएसपी एरिया में 217 और नॉन टीएसपी एरिया में 457 स्कूल्स को अब लाइब्रेरियन मिल गए हैं। नव नियुक्त लाइब्रेरियन को 20 सितम्बर तक कार्यभार ग्रहण करना है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने ग्रेड थर्ड लाइब्रेरियन को शनिवार को जिला आवंटित कर दिया। अब इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल आवंटित करेंगे। स्कूल आंवटन के साथ ही लाइब्रेरियन को स्कूल में कार्यभार ग्रहण करना होगा। स्कूल आवंटन में पारदर्शिता रखने के लिए सभी जिलों में काउंसलिंग होगी। जिसमें महिलाओं और दिव्यांग को प्राथमिकता देते हुए मेरिट के आधार पर स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। जिले में जितने लाइब्रेरियन पदस्थापन के लिए सौंपे गए हैं, उससे अधिक पद काउंसलिंग में खोले जायेंगे। इनकी संख्या 125 प्रतिशत होगी। अधिकांश लाइब्रेरियन को उनके गृह जिले में ही लगाने का प्रयास किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |