
बीकानेर / जनता के विरोध के बाद बैकफुट पर आया शिक्षा विभाग, इंग्लिश मीडियम करने का आदेश निरस्त






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 14 हिंदी मीडियम स्कूल्स ने हाल ही में इंग्लिश मीडियम करने का आदेश जारी किया था। जिसे निरस्त कर दिया गया है। इन स्कूलों में सबसे ज्यादा 11 स्कूल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के हैं। वहीं एक स्कूल जयपुर, एक बीकानेर और एक अजमेर जिले से है।
हालांकि जयपुर समेत प्रदेशभर की कई अन्य जिलों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर विरोध किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग आम जनता के विरोध के बाद कुछ और इंग्लिश मीडियम स्कूल को भी फिर से हिंदी मीडियम में कन्वर्ट किया जा सकता है।
दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान में सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रमोन्नत किया गया था। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में इसे लेकर विरोध शुरू हो गया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब जोधपुर पहुंचे। तब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट करने का विरोध जताया था। जिसके बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की दखल के बाद शिक्षा विभाग ने बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर जिले के स्कूलों को इंग्लिश मीडियम करने के फैसले को निरस्त कर दिया है।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में दो हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों और कस्बों में हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट किया गया था। जिसका काफी जगह आम जनता ने स्वागत किया। लेकिन कुछ जगह जनता हिंदी मीडियम स्कूल ही चाहती थी। ऐसे में स्थानीय विधायक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद हमने कुछ स्कूलों में बदलाव किया है। ताकि जन-भावनाओं का सम्मान किया जा सके।


