बीकानेर ईसीबी कॉलेज को लगा बड़ा झटका, पढ़ें पूरी ख़बर

बीकानेर ईसीबी कॉलेज को लगा बड़ा झटका, पढ़ें पूरी ख़बर

बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय ईसीबी कॉलेज को बड़ा झटका लगा है। तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने कॉलेज के नाम के आगे राजकीय शब्द हटाने के आदेश जारी किया है। ऐेस में अब बीकानेर ईसीबी कॉलेज को राजकीय शब्द हटाना पड़ेगा।  आरटीआई एक्टिविस्ट व एडवोकेट सुरेश गोस्वामी इस बारे में कॉलेज मे चल रहे राजकीय शबद के विधि विरुद्ध प्रयोग , फज़ऱ्ी वाडे, 73 एसिसटेट प्रोफ़ेसरों की फज़ऱ्ी नियुक्तियाँ , 22 करोड़ के ग़बन के मामलो की सूचना एनबीए को दी है । गोस्वामी ने बताया कि किसी भी तरह की विजि़ट कर रिपोर्ट डॉ अनिल कुमार नासा मेंबर सैकेटरी को उच्च अधिकारियों को नहीं करने का पत्र देकर सूचित किया जायेगा और ताईद किया जायेगा कि किसी प्रकार की विजि़ट कर रिपोर्ट की जावेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |