[t4b-ticker]

खुशखबरी: बीकानेर के इस स्टेशन के बहुरेंगे दिन, हो सकेगा ट्रेनों का ठहराव

खुशखबरी: बीकानेर के इस स्टेशन के बहुरेंगे दिन, हो सकेगा ट्रेनों का ठहराव

बीकानेर। शहर से करीब 11 किमी दूर स्थित बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर अब जल्द ही यात्रियों की चहल-पहल नजर नजर आनी शुरू हो जाएगी। अभी तक यहां पर केवल ट्रेनों को पार्किंग के हिसाब से ही खड़ा किया जाता रहा है। लेकिन अब पैसेंजर ट्रेनों का भी ठहराव हो सकेगा। इससे इसके आसपास रहने वाले लोगों को तो फायदा होगा ही, साथ ही स्टेशन का उपयोग होना भी शुरू हो जाएगा। इस संबंध में मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। गौरतलब है कि करोड़ों की लागत से बने इस स्टेशन की बिल्डिंग पहले ही तैयार की जा चुकी है। यहां पर बिल्डिंग के ऊपर सोलर सिस्टम भी लगा हुआ है। फिलहाल यहां का उपयोग रेलवे की ओर से आवश्यकता होने पर ही किया जा रहा है। खासकर इस स्टेशन का उपयोग यहां पर वाशिंग होने के बाद ट्रेनों को खड़ा करने के लिए किया जा रहा है। इस स्टेशन के आसपास विकास कार्य होता है, तो यहां से भी ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। अभी हालात यह हैं कि स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क तक भी नहीं है। न ही स्टेशन का कोई इंडिकेशन बोर्ड लगा हुआ है। जोड़बीड़ क्षेत्र में स्थित इस स्टेशन तक जाने के लिए दो तरफ से बने रास्ते में मिट्टी के ढेर से गुजरना पड़ता है। हालांकि एक तरफ जोड़बीड़ आवासीय योजना के तहत काटी गई कॉलोनी में टूटी-फूटी सड़क जरूर बनी हुई। इसके लिए भी रेलवे की ओर से सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है।

Join Whatsapp