
बीकानेर : रंगे हाथों पकड़ा गया, फटाफट स्टाइल में जानिए पूरा मामला






– श्रीडूंगरगढ बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते आरोपी को दबोचा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते विद्युत विभाग की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।आरोपी प्रेमाराम महियां जैतासर निवासी को गांव में ही टीम ने दबोचा ।लाईन के फ्यूज उड़ाकर कर रहा था तेल चोरी जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अभियंता मुकेश जांगिड़ का हिमांशु वर्मा की टीम ने पकड़ा मोके से । फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया


