
बीकानेर : शादी के नाम पर ठगी,परेशान युवक ने लगाई नहर में छलांग







बीकानेर। संभाग में शादी के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवक ने नहर में छलांग लगा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली हैं। मामला हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस थाने क्षेत्र का हैं। पता चला है कि मृतक कृष्णलाल पुत्र मदनलाल नैण निवासी सहजीपुरा का हैं। मृतक के परिजनों ने इस सम्बंध में करणीसर निवासी आत्माराम और उसकी गैंग के सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवााया हैं।
परिजनों ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मृतक कृष्णलाल की शादी एक महीने पहले ही आत्माराम और उसके साथियों ने पैेसे ऐंठने की नियत से रावतसर गांव में करवाई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़की अपने पीहर चली गयी जो कि वहां से वापस नही आयी। जिस पर मृतक कृष्णलाल ने आत्माराम से लडकी को बुलाने को कहा तो आत्माराम और उसकेे साथियों ने कृष्णलाल को पुलिस का भय दिखाकर तंग परेशान करने लगे और पैसों की मांग करने लगे। जिससे कृष्णलाल परेशान हो गया और दो दिन पूर्व लाखूवानी के पास इंदिरा गांधी नहर में छलांग लगा दी थी।
जिसके बाद कृष्णलाल की काफी खोजबीन भी की गई तो नहर के किनारे उसकी बाइक,चप्पलें और साफा मिला था।आज आईजीएनपी की 84 आरडी के पास मृतक कृष्णलाल का शव मिला हैं। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच लाखूवाली चौकी प्रभारी नवदीप सिंह को सौंपी हैं।


