
बीकानेर : डंपर और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, दो घायल, बीकानेर रेफर





हाईवे 11 पर खाकी धोरा के पास हादसा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ स्थित नेशनल हाईवे 11 पर डंपर और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक व डंपर चालक दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया।
सउनि पप्पूसिंह ने बताया कि खाकी धोरा के पास थोड़ी देर पहले डंपर व पिकअप की टक्कर हो गई। इस टक्कर में पिकअप चालक श्यामसुन्दर जाखड़ व डंपर चालक श्यामसिंह घायल हो गए। घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया है।




