
बीकानेर : मंदिर की पुजारन पर हुई नियत खराब, जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मंदिर की पुजारन से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376/511 सहित 323 व 341 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सउनि पर्वतसिंह को दी गई है। थाने के राजेंद्रसिंह से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय परिवादिया ने बताया है कि रूपसिंह पुत्र भंवरसिंह ने उसे दान लेने के लिए घर पर बुलाया था। जब वह आरोपी के घर गई तब आरोपी ने उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया।




