बीकानेर: झगड़े के बाद मरने-मारने पर हो गए उतारू, कई गिरफ्तार

बीकानेर: झगड़े के बाद मरने-मारने पर हो गए उतारू, कई गिरफ्तार

– नाल पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नाल पुलिस ने नव ज्योति होटल एयरफोर्स के सामने आवारागर्दी करते नौ लड़कों को गिरफ्तार किया है। नाल थाने के रामप्रताप से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर ये लड़के आपस में झगड़ रहे थे, अचानक पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची। लड़कोंं से समझाइश की गई लेकिन वह नहीं माने व एक-दूसरे को मरने-मारने पर उतारु हो गए। तब पुलिस को शांतिकायम रखने के लिए सभी को गिरफ्तार करना पड़ा। आस-पास के राहगीरों ने भी आरोपियों को पकडऩे में पुलिस की मदद की। आपको बता दें कि घटना में एक दो लड़कों के मामूली चोटें भी आई है। इसके अलावा पुलिस ने घटना स्थल से एक टेम्पो सहित तीन दुपहिया वाहन जब्त कर सीज किए।

इनको किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहनलाल जाट, जगदीश साध, ओमप्रकाश जाट, राजेश जाट, भजनलाल जाट, राकेश जाट, सूर्यप्रकाश जाट, चन्द्रसिंंह राजपूत व कालूराम जाट के रूप में हुई है। सभी लड़के 18 से 24 साल की उम्र के हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |