
बीकानेर/ गाज गिरने के डर से एक एईएन ने कराया ट्रांसफर, अब खुद को मान रहे है सुरक्षित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाज गिरने के डर के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत एक एईएन ने ट्रांसफर करवा लिया। अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है। बतातें है कि यह एईएन दो साल बाद रिटायर्ड होने जा रहे है। कोई विवाद या गाज ना गिरे इसलिए ट्रांसफर करवाया है। विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक नामचीन फर्म ने गुणवत्तापूर्वक रोड नहीं बनाने के कारण विरोध की आंधी चलने लगी और विरोध के सुर उठने लगे। साथ ही पूर्वमंत्री ने भी इसका पुरजोर विरोध किया।
सरकार के बदलाव के चलते व गाज गिरने के डर व खुद को सुरक्षित महसूस करने के लिए एईएन साहब ने टेक्निकल में जगह ले ली। बताया जाता है कि टेक्निकल में ज्यादा माथापच्ची नहीं होती बल्कि एक्सईएन के ऑफिस में ड्यूटी रहती है।


