
बीकानेर में चिंता का विषय : दोस्ती व प्रेम में असफलता के कारण युवा नशे के अंधकार में





– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में नशे का व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। बीकानेर जिले में ही नहीं संभागभर में नशीली दवाओं, डोडा-पोस्त, गांजा व स्मैक जैसे खतरनाक नशे का प्रचलन बढ़ा है। जिले में चिन्हित नशे के आदी लोगों में 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। यह वे युवा है जो कभी यारी दोस्ती या कभी स्टेटस सिंबल तो कभी प्रेम में असफलता के कारण नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। युवा शारीरिक रूप से बीमार हो रहे है वहीं अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं। देश का भविष्य माने जाने वाले युवा नशे के अंधकार में डूब रहे हैं। पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग विभाग के नशा मुक्ति केन्द्र में हर माह 20 से 22 नशे के आदी युवाओं का भर्ती कर इलाज किया जाता है। पीबीएम के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 में 106, 2019 में 112 और वर्ष 2020 में अब तक 58 नशेडिय़ों और 2021 में अब तक 30 नशेडियों का इलाज किया जा चुका है। इस लिहाज से हर माह नशे के आदी लोगों की भर्ती संख्या बढ़ रही है। यही हाल पुलिस विभाग के आंकड़े बयां करते हैं। पुलिस ने वर्ष 2018 में अगस्त तक 25, वर्ष 2019 में 57 और वर्ष 2020 में अगस्त तक 76 कार्रवाई की गई है। 2021 में भी कई कार्यवाही की है। कल ही पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को नशे की गोलियां बरामद करने के बाद स्मैक बरामद की। कार्रवाई पांचू कस्बे में की गई है, जहां नागौर के एक युवक से चालीस ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
देर रात गश्त के दौरान पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने एक युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से चालीस ग्राम स्मैक मिली। यह युवक नागौर के खारी कर्मखोता गांव का रहने वाला है। बबलू जाट नामक इस युवक की उम्र महज बीस साल है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पता लगाया जा रहा है कि उसके तार किससे जुड़े हैं? बीकानेर में स्मैक व गांजे का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों बड़ी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया था।
शुक्रवार को ही कोटगेट पुलिस ने ढाई सौ ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था। श्याम नायक के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वो अवैध काम कर रहा है। इस पर उसे गिरफ्तार किया तो कब्जे से गांजा भी बरामद हुआ। इसी तरह नशीली ट्रोमाडॉल टेबलेट्स के साथ नयाशहर पुलिस ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच हजार टेबलेट्स मिली है।
यह बड़ी चिंता वाली बात है कि मादक पदार्थ की तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं। हर साल मादक पदार्थों के साथ सप्लायर पकड़े जाते हैं लेकिन मुख्य सरगना हाथ नहीं लगता। इसी कारण मादक पदार्थों की तस्करी रुक नहीं रही।


