
बीकानेर से खबर- शराबियों ने गाड़ी को मारी टक्कर और छीन ले गए हजारों रूपए, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में शराबियों ने एक व्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारकर हजारों रूपए छीनकर ले गए। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी थाने में परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घड़सीसर रोड़ निवासी गोपीकिशन गहलोत ने 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 सितम्बर की शाम को करीब साढ़े सात बजे के आसपास उदासर-पेमासर रोड़ पर नहर पुलिया के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने गाड़ी से उदासर जा रहा था। इसी दौरान नहर पुलिया के पास 5-6 अज्ञात आरोपियों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब प्रार्थी ने पूछने का प्रयास किया तो शराब पीए हुए आरोपियेां ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जेब से 2200-2300 रूपए भी छीनकर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


