Gold Silver

बीकानेर/ दारू के नशे में मां को किया तंग-परेशान, दो कलयुगी बेटे गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दारू के नशे में मां को तंग-परेशान करने और उत्पात मचाने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कालूबास में रूपादेवी की परिवाद दी कि शराब के नशे में उनके पुत्र मानसिंह व अशोकसिंह उन्हें परेशान करते है।

जांच के लिए मौके पर गए एएसआई पूर्णमल ने दोनों युवकों को समझाईश का प्रयास किया परंतु वे नहीं माने और आपस में बुरी तरह झग?ने लगे। इस पर एएसआई ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। वहीं गांव मिंग्सरिया में शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व 40 वर्षीय श्योपालसिंह से समझाईश का प्रयास किया। जब वह नहीं माना तो उसे गिरफ्तार किया गया है।

Join Whatsapp 26