
बीकानेर : नशे को बनाया अपनी शान, नशे ने ली उसकी जान, गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना




– 25 वर्षीय युवक ने खत्म की जिंदगी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। युवाओं की जिंदगी की डोर लगातार कमजोर होती जा रही है। जिले में आत्महत्या करने वाले युवाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि सुजानदेसर स्थित पुराने कुएं के पास रहने वाले जेठमल पुत्र पप्पूराम गहलोत उम्र 25 ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मृतक के छोटे भाई लालचंद ने दी रिपोर्ट में बताया कि जेठमल जो नशा छोडऩे के लिए दवाईयां ले रहा था। कल शाम को जब जेठमल ने काफी देर तक रूम नहीं खोला तो गेट खटखटाया फिर भी नहीं खोला तो गेट तोड़कर देखा तो जेठमल फांसी के फंदे पर झूल रहा था। त्वरित प्रभाव से पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर गए, यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



