बीकोनर से खबर : शराब पीकर घर में घुसे, बहू से की छेड़छाड़, बीच में आए ससुर को ईंट से मारी

बीकोनर से खबर : शराब पीकर घर में घुसे, बहू से की छेड़छाड़, बीच में आए ससुर को ईंट से मारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ उपखण्ड के गांव कल्याणसर नया में पति द्वारा उधार दिए रूपए मांगने पर आरोपियों द्वारा बदनियती से घर में घुस कर पत्नी की लज्जा भंग करने का मामला दर्ज हुआ है। कल्याणसर नया के मुन्नीराम ने श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसने गांव के रामचंद्र और पुनमचंद को एक लाख रूपए उधार दिए थे व रूपए लौटाने की बात कही तो आरोपी शराब पीकर 9 मई को रात 10 बजे अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुस गए व मेरी पत्नी के साथ बदसलुकी की। पत्नी के शोर मचाने पर मैं व मेरे ताऊ, पिता वहां पहुंचे तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दी व मारपीट की। मेरे पिता की पसली पर ईंट उठा कर मारी जिससे उन्हें चोट आई है। मुन्नीराम ने बताया कि तकादा करने की रंजीश में आरोपियों ने पत्नी की लज्जा भंग की व मारपीट करते हुए गालीगलौच किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच सीओ धर्माराम गीला कर रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |