Gold Silver

बीकानेर/ बूंदाबादी और बारिश से कड़ाके की ठंड, विभाग ने बारिश और तेज सर्दी होने की दी चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रविवार सुबह सूर्यदेव नजर ही नहीं आए और बादलों से अटा आकाश सुबह से ही रिमझिम रिमझिम बरसने लगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दो दिन पहले बीकानेर में बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो रविवार को सही साबित हुई। अब सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद की जा रही है। दोनों ही दिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट हो रही है। जिसका असर मंगलवार तक भी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है।बीकानेर संभाग के चारों जिलों में तापमान में गिरावट अगले कुछ दिन तक रहेगी।

Join Whatsapp 26