बीकानेर: मौत के बाद पहुंची डॉ. ज्योति, गांव से बाहर करवाया पोस्टमार्टम

बीकानेर: मौत के बाद पहुंची डॉ. ज्योति, गांव से बाहर करवाया पोस्टमार्टम

– पांचू कस्बे की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पांचू कस्बे की घटना है 25जून की आधी रात के समय एक ऊंठ ग्राम पंचायत द्वारा खुले छोड़े एक गंदे पानी के चेम्बर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पाँचूड़ी कुवे क्षेत्र के सभी स्थानीय मोहलेवासियो की लंबे समय से मांग थी कि कभी कोई अनहोनी घटना ना घट जाए इसलिए इस चेम्बर को बन्द कर दिया जाए पर ग्राम पंचायत को गंदे पानी का यह खुला चेम्बर नही दिखा हालांकि कुछ समय पहले पंचायत ने इस चेम्बर पर जाली लगा कर बंद भी किया था पर एक तरफ खुला छोड़ दिया जिसके कारण एक बेजुबान को अपनी जान गंवानी पड़ी।

ऊंठ मालिक संतुराम राड के भाई रामलाल राड ने ग्राम पंचायत पांचू के खिलाफ पांचू थाने में रपट दर्ज करवाई है जिसमे लिखा गया है कि ग्राम पंचायत पांचू की लापरवाही के कारण यह गंदे पानी का चेम्बर खुला छोड़ दिया गया जिस कारण उनका ऊंठ उसमे गिरा और वो मर गया।

रिपोर्ट के बाद डॉ. ज्योति पहुंची घटनास्थल

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पशु अस्पताल ढिंगसरी की डॉ ज्योति यादव पांचू पहुंची तो जेसीबी की मदद से मृत ऊंठ को चेम्बर से बाहर निकाला फिर गांव के बाहर ले जाकर डॉ ज्योति ने ऊंठ का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम हेडकोंस्टेबल टीकूराम की मौजूदगी में हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |