
बीकानेर : मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक शिक्षकों ने दिया धरना, जानें क्या है वजह ?





बीकानेर : मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक शिक्षकों ने दिया धरना, जानें क्या है वजह ?
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन, बीकानेर ने गुरुवार सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना आयोजित किया। यह धरना राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गठित कमेटी के विरोध में किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार तुंदवाल, प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, ने बताया कि सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ( ग्रुप- 2 ) के 220 बेड वाले अस्पतालों में कार्यरत पीजी डिग्रीधारी चिकित्सा अधिकारियों को, यदि वे 2 से 10 साल तक सेवा दे चुके हैं, तो सहायक आचार्य और सह-आचार्य के रूप में सीधे नियुक्त करने की संभावना पर विचार के लिए कमेटी बनाई है। यह प्रस्ताव एनएमसी के हालिया टीईक्यू (शिक्षक पात्रता योग्यता)दिशानिर्देशों के आधार पर है।
डॉ. तुंदवाल ने कहा कि इस कमेटी का गठन चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, एसोसिएशन इसका पुरजोर विरोध कर रही है और मांग करती है कि कमेटी को तत्काल भंग किया जाए। धरने में शामिल चिकित्सा शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार कमेटी को भंग नहीं करती।
इससे पहले, प्रशासन को धरने की सूचना दी जा चुकी थी और सरकार को ज्ञापन सौंपकर चिकित्सा शिक्षकों की कमी दूर करने के वैकल्पिक उपाय सुझाए गए थे।
धरने में डॉ. संजय कोचर, डॉ. परमेंद्र सिरोही, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. रजनीश वी. बरार, डॉ. अशोक लुनिया, डॉ. बीसी घीया, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. नीलिमा अरोड़ा, डॉ. मुकेश बेनीवाल, डॉ. भागीरथ राम बिश्नोई, डॉ. दुर्गा शंकर , डॉ. मधुसूदन , डॉ. इंद्रपुरी, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. महेंद्र सिसोदिया, डॉ. जीएस तंवर, डॉ. विवेक सामोर, डॉ. सरोज, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. अजीत बेनीवाल, डॉ. सचिन बांठिया, डॉ. अजय बेनीवाल, डॉ. सीपी बोराण, डॉ. आत्माराम, डॉ. अरुण शर्मा सहित कई चिकित्सक शिक्षक शामिल हुए।

