[t4b-ticker]

बीकानेर : डॉक्टर चावला का काला कारनामा, मुकदमा दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस

– लूनकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डॉक्टर वासुदेव चावला का कारनामा सामने आया है। डॉक्टर सहित 6 नामजद व्यक्तियों ने षड्यंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके भूमि को हड़पने का मामला लूनकरणसर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। इस मामले की जांच सउनि बजरंगलाल को सौंपी गई है।
परिवादी भैराराम पुत्र लाधुराम निवासी डूडीवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि अभियुक्त डॉ. वासुदेव चावला, मदनलाल, बुधाराम, माणकचंद, श्रवणराम, आदूराम ने फर्जी मुखत्यारनामा एवं कुटरचित दस्तावेज तैयार किए । फर्जी दस्तावेज को जानते हुए उसकी सम्पति खातेदारी खेत तादादी 12.65 हैक्टर को छल करके विक्रय कर रुपए हड़प लिए। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp