बीकानेर / फिर से मैदान में उतरेंगे डॉक्टर बी॰एल॰ मीना, मिलावटखोरियों के उड़े होश

बीकानेर / फिर से मैदान में उतरेंगे डॉक्टर बी॰एल॰ मीना, मिलावटखोरियों के उड़े होश

– 1 जनवरी से ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ शुरू होने जा रहा है । एक बार फिर से सीएमएचओ बी॰एल॰ मीना मैदान में उतरेंगे । मीना की दहाड़ से अभी से ही मिलावटखोरियों के होश उड़ गए है ।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान*
*ब्लॉक स्तर पर कार्यवाही के लिए विशेष जांच दल गठित*
बीकानेर, 28 दिसम्बर। ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत ब्लॉक स्तर पर कार्यवाही के लिए विशेष जांच दलों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 1 जनवरी से ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा तथा मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष जांच दल का गठन किया गया है। इसमें संबंधित उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी या तहसीलदार टीम लीडर होंगे। वहीं संबंधित पुलिस उप अधीक्षक या पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी और डेयरी के प्रतिनिधि को इनमें सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय जांच दलों द्वारा की गई कार्यवाही की प्रगति एवं निर्धारित परिशिष्ठ में सूचना राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष को नियमित रूप से भिजवाई जाएगी।
——

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |