
बीकानेर से खबर- दिवाली नजदीक, अस्थाई लाइसेंस जारी होंगे या नहीं ? ,पटाखा विक्रेताओं में असमंजस






– कब जारी किए जाएंगे अस्थाई लाइसेंस?
– कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिवाली पर दो साल बाद राज्य सरकार ने बड़ी राहत देते हुए आतिशबाजी पर रोक भले ही हटा दी है। दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक लोग आतिशबाजी कर सकेंगे। आने वाली 4 नवम्बर को दिवाली पर पटाखों की अस्थाई दुकानों को लेकर असमंजस बना हुआ है। पटाखों के लिए जिला प्रशासन द्वारा करीब 350-400 व्यापारियों को अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाते है। ये प्रोसेस दिवाली से करीब दो माह पहले ही शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार सरकार ने भले ही आतिशबाजी की छूट दे दी हो, लेकिन अस्थाई लाइसेंस को लेकर कोई हलचल नहीं होने से व्यापारी पसोपेश में है कि पटाखों का ऑर्डर दें या नहीं। पूरे वर्ष पटाखों की बिक्री करने वाले व्यापारियों को स्थायी लाइसेंस मिलता है। जो व्यापारी केवल दीवाली के समय ही पटाखे बेचते हैं, उन्हें हर साल लाइसेंस लेना पड़ता है। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से आवेदन मांगे जाते हैं। आवेदन की प्रक्रिया भी काफी लंबी होती है, जिसमें करीब 15 दिन लग जाते हैं। लाइसेंस मिलने के बाद ही वे पटाखों की खरीद के लिए थोक व्यापारियों व फैक्ट्रियों में बुकिंग करवाते हैं।
इस बार व्यापारियों में डर है कि जितनी देर से बुकिंग करवाई जाएगी, उतनी ही रेट ज्यादा होगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बार अस्थाई लाइसें की परमिशन मिलेगी या नहीं, अभी तक कोई तय नहीं है।


