बीकानेर मंडल: अमृत भारत स्टेशन योजना; बदलने लगी सूरत, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

बीकानेर मंडल: अमृत भारत स्टेशन योजना; बदलने लगी सूरत, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

बीकानेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। मंडल के मंडी डबवाली स्टेशन पर पहले चरण में स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार करने के साथ ही उसे चौड़ा किया जाएगा। यहां पुराने आरपीएफ, जीआरपी, टीएमसी के कार्यालयों को हटाने तथा सर्कुलेटिंग एरिया में बाउंड्री को हटाने तथा साफ-सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। स्टेशन के सामने तथा सर्कुलेटिंग एरिया में नई बाउंड्री वॉल का निर्माण का कार्य चल रहा है। आरपीएफ, टीएमसी कार्यालय तथा नए पार्सल ऑफिस में भी बदलाव किए जाएंगे। प्रवेश से निकास द्वार तक अलग से लेन प्रणाली प्रदान करना, स्थानीय निकायों के सहयोग से स्टेशन के प्रवेश मार्ग में सुधार, स्टेशन भवन के सामने स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाने वाली मूर्तियों और हरियाली को विकसित किए जाने के कार्य भी इसमें शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी और समर्पित पार्किंग सुविधा, स्थानीय नगर निकाय की जल निकासी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्टेशन की जल निकासी योजना का विस्तार, सीधे प्रवेश और आवाजाही में आसानी के लिए निचले सतह के वेटिंग कम बुकिंग हॉल और प्रवेश पोर्च और मौजूदा वेटिंग रूम को हाई लेवल प्लेटफार्म के स्तर तक ऊंचा उठाकर बढ़ाने सहित स्टेशन के एंट्री हॉल के पास शौचालय के साथ नया उच्च स्तरीय प्रतीक्षा कक्ष उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही प्लेटफार्म के नजदीक मौजूद कार्यालयों को स्थानांतरित कर उन्हें दूसरी जगह बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल में करीब 270 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किए जाने हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |