Gold Silver

कोरोना जागरूकता के लिये बीकानेर संभाग को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा कोविड 19 के अन्र्तगत कोरोना जागरूकता के लिये बेहतर कार्य करने के लिये देश के 25 जिलों को पुरस्कार हेतु चयनित किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश से 07 जिलों का चयन किया गया, जिसमें बीकानेर संभाग के बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर एवं झुंझुनू जिलों को राष्ट्रीय चयन समिति ने पुरस्कार योग्य पाया है। 12 सितम्बर को नेशनल यूथ काम्पलेक्स गदपुरी हरियाणा में आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया जायेगा।
मण्डल चीफ कमिश्नर डा विजयशंकर आचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर संभाग के स्काउट गाइड सदस्य पूर्ण मनोयोग से कोरोना काल में मास्क बनाना, पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग, भोजन वितरण में सहयोग, सडकों पर जागरूकता पेंटिंग, सेनीटाईजिंग, साईकिल रैली आदि द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनचेतना, नाटक एवं गीतों के माध्यम से जागरूकता आदि अनेकों कार्यो में लगे रहे। जिसके फलत: इन जिलों का चयन राष्ट्र स्तर पर पुरस्कार हेतु किया गया है, जो बीकानेर के लिये गौरव का विषय है। बीकानेर से सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, हनुमानगढ से सी ओ स्काउट भारतभूषण, श्रीगंगानगर से सी ओ गाइड मोनिका यादव एवं झुुंझुनू से सी ओ स्काउट महेश कालावत ये पुरस्कार प्राप्त करेगें। मण्डल मुख्यालय बीकानेर की इस उपलब्धि के लिये मण्डल के कमिश्नर ए च गौरी अतिरिक्त जिला कलक्टर, रचना भाटिया अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्रो विमला मेघवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट व गाइड, ओमप्रकाश सारस्वत पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राकेश हर्ष सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, विकास हर्ष उपनिदेशक कॉलेज शिक्षा, विठठल बिस्सा उप कुल सचिव, सुभाष महलावत पंजीयक कार्यालय, उमाशंकर किराडू जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित एवं प्रधान गंगाशहर भवानीशंकर जोशी ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को इसका श्रेय दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त की।

Join Whatsapp 26