बीकानेर संभाग : सर्व समाज समिति ने किया कल बंद का आहृान

बीकानेर संभाग : सर्व समाज समिति ने किया कल बंद का आहृान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा इलाके में युवती के साथ गैंगरेप कर हत्या करने के मामले को लेकर हर कोई गुस्से में है। इसको लेकर बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिला कल बंद रहेगा। इस संबंध में सर्व समाज समिति ने आहृान किकया है। जीनगर धर्मशाला में सर्वसमाज की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद किया जाएगा।

क्या है गैंगरेप का पूरा मामला
हाथरस जिले के चंदपा इलाके के गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की युवती से गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीडि़त की मौत हो गई। चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
युवती के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार देर रात भारी पुलिस फोर्स के बीच कर दिया गया था। हालांकि, परिवार की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने जबरन उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। उन्हें उनका चेहरा भी नहीं दिखाया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |