बीकानेर संभाग : ट्रकों का चालान किया तो अधिकारियों पर बोल दिया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

बीकानेर संभाग : ट्रकों का चालान किया तो अधिकारियों पर बोल दिया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फ्लाइंग दस्ते पर हमला करने का मामला सामने आया है। मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर का है। जहां जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय नोहर के फ्लाइंग दस्ते पर कैंपर में सवार होकर आए 9-10 लोगों हमला बोल दिया। हुआ यूं कि फ्लाइंग दस्ते ने चैकिंग के दौरान ओवर हाइट और पैरलर सड़क पर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में तेज गति से दौड़ दो ट्रकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालकों ने ट्रकों को रोकने की बजाय तेज गति से भगाया। उसके बाद फ्लाइंग टीम ने पीछा कर पकड़ लिया और चालान कर दिया। चालान करने के कुछ ही देर बाद दो कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आए 9-10 जनों ने डंडों से फ्लाइंग दस्ते पर हमला बोल दिया। इस फ्लाइंग टीम में डीटीओ कार्यालय के एमबी एसआई भी शामिल थे जिनके साथ भी हाथापाई हुई और उनका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया गया। साथ ही कैश बुक और चालान बुक सहित अन्य सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। उसके बाद नोहर जिला परिवहन कार्यालय के एमबी एसआई सतवीर पुत्र हनुमान प्रसाद ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में रावतरसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |