
बीकानेर संभाग : शीतलहर के चलते इस कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित




बीकानेर संभाग : शीतलहर के चलते इस कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित
हनुमानगढ़। जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। 18 जनवरी को रविवार होने के चलते इन कक्षाओं की पढ़ाई अब 19 जनवरी से शुरू होगी।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर नियमित रूप से संचालित होती रहेंगी। सभी विद्यालयों के शिक्षक और अन्य स्टाफ विभागीय नियमों के अनुसार विद्यालयों में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
पिछले कुछ दिनों से जिले में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और रात के समय शीतलहर के कारण छोटे बच्चों में ठंड से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियाती तौर पर यह निर्णय लिया है।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं और आवश्यक सावधानियां बरतें। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बने रहने की संभावना है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जा सकता है।



