Gold Silver

बीकानेर संभाग में मची खलबली, कोरोना पॉजिटिव आई महिला, गांव को किया सीज, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज प्रदेश में संक्रमण के 7 नए मामले आए हैं। वहीं अब तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। आज सामने आए 7 नए मामलों में दो भीलवाड़ा, दो डूंगरपुर, एक जोधपुर, एक चूरू व एक जयपुर में सामने आया है। ससे पहले गुरुवार को 5 केस सामने आए थे. अब कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है।

बीकानेर संभाग के चूरू जिले में एक महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साठ साल की इस महिला की जांच रिपोर्ट जयपुर से आई बताते हैं। जानकारी के अनुसार सालासर के बालाजी के पास गुडा बड़ी ग्राम पंचायत के गांव भांगीवाद की एक 60 वर्षीय महिला संतोष कंवर पॉजिटिव पाई गई हैं। गांव के छह लोगो को माना गया संदिग्ध। सालासर के आसपास के 18 गांव सीज होंगे। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने इन स्थितियों को देखते हुए एक्शन ले लिया है। बीकानेर का स्वास्थ्य विभाग भी सूचना मिलते ही अलर्ट हो गया है।

फिलहाल एक गांव को सील किया गया है।  कलेक्टर संदेश नायक मॉनिटरिंग कर रहे है। बताया जाता है कि वृद्धा जो अपनी पेती के इलाज के लिए जयपुर गई थी। इससे पहले सीकर से जेके लोन गई उसके बद एसएम गई थी।

Join Whatsapp 26