
बीकानेर संभाग : कोरोना का कहर जारी, 6 और पॉजिटिव आए सामने



खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। चूरू में कोरोना का कहर जारी है। जिले में आज 6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। तारानगर के बांय गांव में एक, राजगढ़ में एक, सुजानगढ़ में चार मरीज मिले है। चूरू में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 96 जा पहुंचा है।




