बीकानेर संभाग- तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई पिता-पुत्र सहित 4 जनों की मौत

बीकानेर संभाग- तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई पिता-पुत्र सहित 4 जनों की मौत

श्रीगंगानगर। भादरा में गांव डाबी रोड पर रविवार रात साढ़े 8 बजे एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा पलटने से पिता-पुत्र सहित चार जनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार में से एक जने की तबीयत खराब होने पर भादरा में डॉक्टर को चेकअप कराने आए थे।

घटना की वजह प्रारंभिक तौर पर ओवर स्पीड होना बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक गांव मोठसरा के रहने वाले थे। मृतकों के शव भादरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया है।

पोस्टमार्टम सोमवार सुबह कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार गांव मोठसरा के रहने वाले महेंद्र (55) पुत्र जोतराम जाट, रमेश (35) पुत्र महेंद्र जाट, पवन (25) पुत्र लेखराम जाट एवं बलराम (45) पुत्र रामेश्वर जाट निवासी मोठसरा किसी काम से बोलेरो गाड़ी में गांव मोठसरा से भादरा आए हुए थे।

शाम करीब 7 बजे वह वापस गांव लौट रहे थे कि डाबी रोड पर बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई और टुकड़ों में बंट गई। भिड़ंत से धमाके की आवाज सुनकर आसपास की ढाणियों एवं गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इस बीच गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबुलेंस से चारों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चारों जनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |