
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चितौडग़ढ़ में हुई ईनाणी की हत्या पर जताया रोष





बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चितौडग़ढ़ में हुई ईनाणी की हत्या पर जताया रोष
बीकानेर। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि चितौडग़ढ़ माहेश्वरी समाज के व्यवसायी रमेश ईनाणी की निर्मम हत्या के संधर्भ में माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर बताया कि दिनांक 11 नवम्बर को चितौडग़ढ़ निवासी रमेश ईनाणी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।इस घटना को लेकर माहेश्वरी समाज व व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है।व कहा कि राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में भी इस प्रकार की घटना को बेखोफ होकर अपराधियो द्वारा अंजाम दिया जा रहा है यह अत्यंत चिंतनीय है।और जिस प्रकार अपराधी ने भरे बाज़ार में घटना को अंजाम दिया इससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और आमजन में भय व्याप्त है इससे माहेश्वरी समाज व पीडि़त परिवार में अत्यंत आक्रोश व असंतोष व्याप्त है अत: पत्र में निवेदन किया गया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुवे शीघ्र इसमें संलग्न अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जावे व पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके व प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जनता का विश्वास बना रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य बाबूलाल मोहता एवं महेश दम्माणी,बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष ललित झंवर,प्रदेश उपाध्यक्ष आज्ञाराम पेड़ीवाल,उतरी राजस्थान माहेश्वरी युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष कमल राठी,बीकानेर तहसील सचिव मदनलाल सारड़ा,बीकानेर शहर सभा अध्यक्ष झूमर सोनी,जिला सांस्कृतिक मंत्री अश्विनी पच्चिसिया,पार्षद अंकित तोषनीवाल,चंद्रकांत राठी सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।




