
बीकानेर जिला स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन




बीकानेर जिला स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
बीकानेर। जिला नेटबॉल संघ की सचिव निशा लिम्बा ने बताया कि 7वीं राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) का आयोजन राजगढ़, चूरू में किया जाएगा। जिला नेटबॉल संघ के सयुंक्त सचिव शोकत अली कोहरी प्ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 4 टीमों ने भाग लिया, जबकि बालिका वर्ग में प्रतियोगिता ट्रायल के आधार पर आयोजित की गई। असिस्टेंट कोच रुद्राक्ष गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता में फाइनल विजेता टीम ‘जय भैरूनाथ क्लब ’, उपविजेता ‘जेलवेल क्लब’, तथा तीसरे स्थान पर ‘पांचू’ की टीम रही। फाइनल मुकाबले का स्कोर 17-10 रहा। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर सकें। समापन समारोह में पूर्व सचिव भूराराम चौधरी, जयकिशन, अभिषेक बिश्नोई, तनिष्क पंवार आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला क्रीड़ा परिषद से पर्यवेक्षक के रूप में विष्णु परिहार उपस्थित रहे।




