
बीकानेर : जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को थमाई चार्जशीट, डीएसओ और लीड बैंक मैनेजर को भी दिया नोटिस





बीकानेर : जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को थमाई चार्जशीट, डीएसओ और लीड बैंक मैनेजर को भी दिया नोटिस
ग्रामीण सेवा शिविर में ढीले तारों को ठीक करने की जिले में गति प्रदेश की तुलना में आधी से भी कम
जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को थमाई चार्जशीट
एलपीजी सीडिंग राज्य की तुलना में अत्यंत कम पाए जाने पर डीएसओ को भी थमाया नोटिस
बीमा योजना से संबंधित रिपोर्ट पेश नहीं करने पर लीड बैंक मैनेजर को भी मिला नोटिस
जिला कलेक्टर ने ली बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 को लेकर समीक्षा बैठक
बैठक में ग्रामीण सेवा शिविर की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा भी की
बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ग्रामीण सेवा शिविर की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान ग्रामीण सेवा शिविर में बिजली विभाग के द्वारा बिजली के ढीले तारों को ठीक करने की गति प्रदेश की तुलना में आधे से भी कम पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले की एलपीजी आईडी सीडिंग प्रतिशत राज्य की तुलना में बेहद कम होने पर डीएसओ को नोटिस देने के निर्देश दिए। बीमा योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर लीड बैंक मैनेजर को भी नोटिस देने के निर्देश दिए।
बैठक में एसीएम रणजीत कुमार ने ग्रामीण सेवा शिविर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि ढीले तारों को ठीक करने को लेकर राज्य स्तर पर प्रति शिविर खंभे लगाने की संख्या 4.96 है जबकि जिले में यह 2.04 है। वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को लेकर बताया कि जिले की एलपीजी आईडी सीडिंग प्रतिशत राज्य की तुलना में नगण्य है। जिला कलेक्टर नेे चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए सभी अस्पतालों को फायर एनओसी लेने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पीडब्ल्यूडी की समीक्षा के दौरान एसई ओ पी मंदर ने बताया कि सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप आरयूबी निर्माण को लेकर 26 सित़ंबर को टेंडर कर दिए हैं। जयपुर मुख्यालय को निविदा स्वीकृति हेतु भिजवा दी गई है। बीकानेर विकास प्राधिकरण को लेकर कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि बीडीए बिल्डिंग की डीपीआर तैयार हो रही है। ले आउट तैयार हो गया है।साथ ही बताया कि 50 करोड़ की लागत से कबीर वाटिका को लेकर टेंडर हो गए हैं। 15 अक्टूबर तक वर्क ऑर्डर हो जाएंगे।
बैठक में जिला कलेक्टर ने पशुपालन, ऊर्जा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा,पीएचईडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जल संसाधन, यूडीएच समेत विभिन्न विभाग की समीक्षा करते हुए बजट घोषणाओं को क्रियान्विति को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहन लाल, एडीएम प्रशासन सुरेश यादव, एडीएम सिटी रमेश देव समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

