
बीकानेर : जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, सभी अस्पतालों के लिए फायर एनओसी अनिवार्य, नहीं लेने वाले अस्पलातों को नोटिस जारी करने के निर्देश





बीकानेर : जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, सभी अस्पतालों के लिए फायर एनओसी अनिवार्य, नहीं लेने वाले अस्पलातों को नोटिस जारी करने के निर्देश
पीएम स्वनिधि योजना 2.0 में प्रथम और द्वितीय लोन की किस्त बढ़ाई
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना में 60 साल का होने पर व्यक्ति को प्रति माह मिलती है 3 हजार रू. पेंशन
शहरी सेवा शिविर-2025 को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
बीकानेर, 09 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शहरी सेवा शिविर 2025 को लेकर गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर पट्टे, भवन मानचित्र, भू उपयोग परिवर्तन, भूखंडों के उप विभाजन के लंबित कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नगर पालिका इलाके में स्थित सभी अस्पतालों को फायर एनओसी लेने और फायर एनओसी नहीं लेने वाले अस्पतालों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
शहरी सेवा शिविर की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि शहरी सेवा शिविर के दौरान सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाएं पीएम स्वनिधि योजना और मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडकर लाभान्वित करें। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में 42 से 45 वर्ष आयु के व्यक्ति द्वारा प्रति माह 100 रुपए जमा कराने पर सरकार की ओर से 325 रुपए जमा करवाए जाते हैं और व्यक्ति के 60 वर्ष का होने पर 3000 रुपए पेंशन मिलती है। व्यक्ति की मृत्यु पर परिवार को आधी पेंशन मिलती रहेगी।यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स, लोक कलाकारों इत्यादि के लिए अति महत्वपूर्ण है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना 2.0 में भी बैंक से प्रथम और द्वितीय लोन की किश्त 10 और 20 हजार से बढ़ाकर क्रमश : 15 और 25 हजार कर दी गई है। तीसरी किस्त 50 हजार ही रखी गई है। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना को लेकर शहरी सेवा शिविर के टार्गेट पूरे करने के साथ साथ अधिक से अधिक फार्म भरवा कर पथ विक्रेताओं को आर्थिक संबल प्रदान करें । इस योजना में अब दिहाड़ी मजदूर, ठेला लगाने वाले,बाल काटने वाले,सब्जी बेचने वालों समेत विभिन्न कैटेगरी को शामिल किया गया है।
बैठक की शुरूआत में नगर निगम कमिश्नकर मयंक मनीष ने शहरी सेवा शिविर-25 के दौरान सभी नगरीय निकायों में यूडी टैक्स, भू उपयोग परिवर्तन, भूखंडों के उप विभाजन, फायर एनओसी, नाला, नाली सफाई, सीवर मरम्मत, घर-घर कचरा संग्रहण, निराश्रित पशुओं को पकड़ने, जन्म-मृत्यु, विवाह व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सड़क सुधार इत्यादि समेत बजट घोषणा व संपर्क पोर्टल को लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला कलेक्टर ने सभी ईओ को शहरी सेवा शिविर की पर्सनली मॉनिटरिंग करने और प्रोग्रेस बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष, एलडीएम श्री लक्ष्मण राम, डीडीआर सहायक अभियंता श्री विश्वास सिंघल, नापासर ईओ श्रीमती अल्का बुरडक समेत सभी नगरीय निकाय ईओ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित रहे।

