
बीकानेर : जिला कलक्टर ने नापासर की फैक्ट्री करवाया सीज, मंत्री किरोड़ी ने मारा था छापा





बीकानेर : जिला कलक्टर ने नापासर की फैक्ट्री करवाया सीज, मंत्री किरोड़ी ने मारा था छापा
बीकानेर। बीती रात को मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नापासर की जिस फैक्ट्री पर छापा मारा था उस फैक्ट्री को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सीज करवा कर वहां से सेंपल मंगवा कर एफएसएल को भिजवाएं हैं। कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा को भेज कर यह कार्यवाही करवाई।
यहां से मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल बरामद किया है। इस दौरान फैक्ट्री में एक पलंग के नीचे बॉक्स में 15 लाख रुपए कैश भी बरामद किए। नापासर पहुंचने से पहले मंत्री मीणा ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को अधिकारियों की एक टीम नापासर भेजने के आदेश दिए थे। बुधवार को दिनभर यहां पुलिस और प्रशासन का जमावड़ा रहा। एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी और सीओ अनुष्ठा कालिया सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस पूरी फैक्ट्री को सीज किया गया है। कागजात भी कब्जे में लिए गए हैं मंत्री मीणा को नापासर में बड़े पैमाने पर नकली बॉयो डीजल का स्टोरेज होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर उन्होंने खुद पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां उन्होंने पेट्रोलियम प्रोडेक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री में बड़े बड़े कंटेनरों में इंडस्ट्रियल ऑयल भरा हुआ था।




