बीकानेर जिला कलक्टर ने थाने में करवाई एफ़आईआर!

बीकानेर जिला कलक्टर ने थाने में करवाई एफ़आईआर!

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिला परिषद सभागार में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर के पास आई शिकायतों में अधिकांश खेत में रास्ता खुलवाने, नाम संशोधन, नामांतरण, अतिक्रमण हटवाने, फसल बीमा क्लेम दिलवाने के मामले आए। इन्हीं कार्यों के लिए गांवों में रिश्वत तक मांगने की शिकायतें रही है। सड़क, पानी, बिजली कनेक्शन को लेकर भी बड़ी संख्या में शिकायतें की गई है। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि यदि रिकार्ड रास्ते पर कब्जे की शिकायत मिलती है तो तुरंत प्रभाव से कब्जे को हटाया जाएगा। रास्ता खुलवाने के प्रकरणों में यदि कोई कटानी रास्ता नियमित काम में लिया जा रहा है तो उसे राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाएं जिससे भविष्य में विवाद से बचा जा सके।

 

एक प्रकरण में निगम से एनओसी जारी होने की फाइल गायब होने की‌ एफआईआर दर्ज करवाते हुए जिला कलक्टर ने मौके पर ही परिवादी को एफआईआर की कॉपी सौंपी। शिकायत थी कि उसे एनओसी नहीं देने के लिए फाइल ही गायब करवा दी गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |