बीकानेर- जिला बास्केट बॉल संघ ने दी प्रशिक्षक आरएस शेखावत को श्रद्धांजलि - Khulasa Online बीकानेर- जिला बास्केट बॉल संघ ने दी प्रशिक्षक आरएस शेखावत को श्रद्धांजलि - Khulasa Online

बीकानेर- जिला बास्केट बॉल संघ ने दी प्रशिक्षक आरएस शेखावत को श्रद्धांजलि

ऑनलाइन शोकसभा कर आयोजित कर जताया शोक
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव, बास्केटबॉल कोच और जिला बास्केट बॉल संघ के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह शेखावत को आज बास्केटबॉल संघ की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला बास्केट बॉल संघ के सचिव राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शोकसभा का आयोजन ऑनलाइन ही किया गया। वीडियो कॉलिंग के जरिए संघ के मुख्य संरक्षक पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारी, डीके गौड़ व एडीआरएम एनके शर्मा, दुर्गासिंह शेखावत, चंदनसिंह बिस्ट आदि ने दिवंगत आरएस शेखावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए और इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को संबल देने की प्रार्थना की। जिला संघ के संपत राठौड़, देवेन्द्रसिंह मेड़तिया, फूसाराम, नरेन्द्रसिंह भाटी, निर्मल राजपुरोहित, भैरूरतन पुरोहित, नरेन्द्र गहलोत, गंगासिंह, विजयसिंह करणपुरा, अमित मान, वेदप्रकाश शर्मा, मनोज तिवाड़ी, शिखा शर्मा, जगदीश पांडे, शिवराजसिंह नरूका, शिवकुमार तिवाड़ी, जेठाराम गहलोत, शिव दाधिच, दुर्गादास पुरोहित, रामवीरसिंह भाटी, रघुवीरसिंह तंवर, भगवानसिंह शेखावत, दिलीप बिश्नोई, निशा लिंबा ,किरण, राधा, मानसी सहित सभी जिला संघ सदस्यों ने बास्केटबॉल प्रशिक्षक, कोच आरएस शेखावत को श्रद्धांजलि दी।
सचिव शेखावत ने बताया कि उनकी स्मृति में जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से 21 सौ मास्क का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजेंद्र सिंह शेखावत बास्केटबॉल के एक शानदार कोच थे। वर्ष 2001 में तृतीय अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालय प्रतियोगिता आयोजन में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। इसके अलावा इन्होंने लंबे समय तक विश्वविद्यालय मे खेल एवं खिलाडयि़ों को प्रोत्साहित किया। इनके निधन से खेल जगत वह विश्वविद्यालय को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26