[t4b-ticker]

बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी बैठक आयोजित

बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी बैठक आयोजित
बीकानेर। बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में रविवार को दोपहर 11:30 बजे होटल राजमहल पैलेस रानी बाजार बीकानेर में संघ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संघ के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। संघ के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि बीकानेर में बैडमिंटन के खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए संघ द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघ के सचिव श्री नारायण दास जी पुरोहित ने बताया कि आगामी सत्र 2026 27 में बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय बैडमिंटन सीनियर वर्ग पुरुष और महिला प्रतियोगिता कराने का आगाज किया। इस प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से करने के लिए संघ के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बहुत अच्छे-अच्छे सुझाव प्रस्तुत किए गए। साथ ही बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ के कार्यकारी सदस्यों ने बीकानेर जिले में एक वार्षिक सत्र में दो से तीन जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाने का भी निर्णय लिया गया।

Join Whatsapp