
बीकानेर/ खिड़की बंद करने पर हुआ विवाद, नाराज होकर की मारपीट, कई घायल, एक दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। गांव बिग्गा में खेत के मार्ग पर बनी खिड़की खुली नहीं छोड़ने का कहने पर नाराज लोगों ने तीन जनों को मारपीट में घायल कर दिया व पीड़ित ने एक दर्जन के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। बिग्गा निवासी खेताराम पुत्र गोपालराम मेघवाल ने बताया कि बिग्गाजी मार्ग पर उमादेवी पत्नी श्रवणराम मेघवाल के साथ साझे में खेत काश्त कर रखा है। इस मार्ग पर पशुओं से बचाने के लिए खिड़की लगा रखी है और इस रास्ते से गुजरने वाला हड़मानाराम पुत्र अनाराम व उसका परिवार खिड़की बंद नहीं करता और इस बात का ओलमा देने पर वह नाराज हो गया। पार्थी ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त की शाम को 4.30 बजे मेरे भाई भीखाराम के पास फोन आया कि खेताराम व उमादेवी को गांव बुलाओ। हम खेत से रवाना हुए और 5.30 बजे सी बिग्गा में इसी गांव के निवासी हड़मानाराम और उसकी पत्नी मैना, उसके पुत्र भंवरलाल व इमीचंद, बुधीदेवी पत्नी ताजूराम व बेटा कोजाराम, ताराचंद व लालचंद पुत्र चोखाराम मेघवाल, मनफुल पुत्र रखाराम मेघवाल, बसीदेवी पत्नी रखाराम, मुन्नीदेवी पत्नी भंवरलाल, तारांचद की पत्नी ने एकराय होकर खेताराम के आडे फिर गए और लाठियों से मारपीट की। आरोपियों ने खेताराम, उमादेवी, भीखाराम को घायल कर दिया और मुकदमा दर्ज करवाने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दी गई है।


