
बीकानेर: मामा-भांजे में जमीन को लेकर विवाद, फर्जी वसीयत तैयार करने का आरोप




बीकानेर: मामा-भांजे में जमीन को लेकर विवाद, फर्जी वसीयत तैयार करने का आरोप
खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में मामा-भांजे के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेल रोड निवासी राजकुमार ने अपने मामा नरसिंहराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन गांव कावनी में स्थित है जो परिवादी की माँ के नाम पर थी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी माँ की मृत्यु के बाद आरोपी मामा ने कृषि भूमि की फर्जी वसीयत तैयार कर जमीन हड़पने का प्रयास किया। घटना नत्थूसर बास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने राजकुमार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




