बीकानेर : शहर में घर -घर पहुंच चुकी है बीमारी!, नोखा में विस्फोट, एक रोगी की मौत, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

बीकानेर : शहर में घर -घर पहुंच चुकी है बीमारी!, नोखा में विस्फोट, एक रोगी की मौत, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मेडिकल कॉलेज बीकानेर की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 11600 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 9706 केस मिले है। अभी तक 167 पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी एक रोगी की मौत हुई है। रोगी श्रीगंगानगर का निवासी है और नाम गोपालराम पुत्र रामलाल उम्र 57 साल है। गोपालराम ने अभी-अभी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हर दिन कोविड के नए केस 200 से अधिक आ रहे है, स्थिति यह कि शहर के कई परकोटे और उससे सटते इलाके में यह बीमारी घर-घर पहुंच चुकी है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
आज यानि गुरुवार को २७९ पॉजीटिव केस मिले है। इसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने की है। इनमें से 47 पॉजीटिव नोखा से और 12 से अधिक पॉजीटिव श्रीडूंगरढ़ में मिले है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम बजाज से मिली जानकारी के अनुसार आज नोखा में 47 पॉजीटिव केस सामने आए है। उन्होंने नोखावासियों से अपील की है कि कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन सुनिश्चित पालन करें तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |