बीकानेर/ डिस्कॉम के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, चाय वाले को दिलवाई रकम - Khulasa Online बीकानेर/ डिस्कॉम के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, चाय वाले को दिलवाई रकम - Khulasa Online

बीकानेर/ डिस्कॉम के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, चाय वाले को दिलवाई रकम

चूरू एसीबी की टीम ने जोधपुर डिस्कॉम के दो रिश्वतखोर कर्मचारियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांव साडासर के किसान से कृषि कनेक्शन शिफ्ट करने के लिए डिमांड नोटिस जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने रिश्वत के रूप में सभी नोट 500-500 के मांगे थे। स्वामी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई पूरी की गई है। शनिवार दोनों को एसीबी के बीकानेर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसीबी के एएसपी आनन्द प्रकाश स्वामी ने बताया कि साडासर निवासी गोपालराम जाट ने 15 दिसंबर को एसीबी ऑफिस में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मामले का सत्यापन किया गया। एएसपी स्वामी ने बताया कि कन्ज्यूमर क्लर्क के द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। शुक्रवार दोपहर आरोपी ने रिश्वत के 20 हजार रुपए खुद नहीं लेकर तकनीकी सहायक मनीष कुमार को पीड़ित गोपाल राम को ले जाकर ई-मित्र वाले राजपाल को दिलवाने के लिए कहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26