
बीकानेर: बिजली विभाग की डिस्कॉम और पुलिस टीम पर हमला, किया ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास




बीकानेर: बिजली विभाग की डिस्कॉम और पुलिस टीम पर हमला, किया ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास
खुलासा न्यूज़। नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर गांव में मुंडसर–रामसर रोड पर कल 24 दिसंबर बुधवार को बिजली लाइन के कार्य के दौरान ट्रैक्टर से डिस्कॉम एवं पुलिस टीम पर हमले की कोशिश का मामला सामने आया। गनीमत रही कि सहायक अभियंता कपिल देव गुप्ता ने समय रहते पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद थानाधिकारी सुषमा शेखावत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचीं और उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। रिपोर्ट के अनुसार आरडीएसएस विंग की सुपरविजन में 33 केवी लाइन का कार्य चल रहा था। इसी दौरान आरोपी बाबूलाल पुत्र तुलछीराम ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर ठेका संस्था के कार्मिक जगदीश पुत्र रामूराम को जोरदार टक्कर मारने का प्रयास किया और फिर ट्रैक्टर को तेजी से घुमाकर सहायक अभियंता कपिल गुप्ता, सहायक अभियंता रोहित घई, ठेकेदार सुभाष बलारा, सोवन कुमार सैन तथा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ा दिया। स्थिति गंभीर होती देख थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि आरोपी जिस तरह से ट्रैक्टर दौड़ा रहा था, उसे देखते हुए मुझे अपना सर्विस पिस्टल निकालकर आरोपी की ओर तानते हुए सख्त चेतावनी देनी पड़ी, जिसके बाद आरोपी ट्रैक्टर दूर ले जाकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान साथ मौजूद जवान सुरेंद्र, प्रदीप और सीताराम ने हाथों में लाठियाँ लेकर आरोपी को रोकने का प्रयास किया और टीम को सुरक्षित दायरे में किया।
घटना के बाद थानाधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर बुलाकर स्थिति नियंत्रित की। ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाया गया। थानाधिकारी सुषमा शेखावत के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस वारदात में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1), 115(2), 132 सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।



