Gold Silver

बीकानेर से खबर- चौधरी कॉलोनी में शादी वाले घर में छाई मायूसी, पुलिस ने दूल्हे व उसके परिवार को किया पाबंद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में शादी वाले घर में यकायक ही मायूसी छा गई। बारात से ठीक पहले पुलिस ने शादी रोक दी । मामला गंगाशहर की चौधरी कॉलोनी का है। जहां कोजाराम जाट के बेटे की 16 मार्च यानी आज बारात जानी थी। दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर थी। मंगलगीत, मेहमाननवाजी आदि परवान पर थे। इसी बीच 15 मार्च की रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि चौधरी कॉलोनी में नाबालिग लड़के की शादी करवाई जा रही है। सूचना पर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने ओमप्रकाश एचसी मय जाब्ता शादी वाले घर भेजा। पटवारी व गिरदावर को भी बुलाया गया । देर रात दूल्हे के दस्तावेज पुलिस को दिखाए गए, तो उसमें दूल्हे का जन्म वर्ष 2002 निकला जबकि शादी के लिए लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी जरूरी है। पुलिस के अनुसार दूल्हे के माता-पिता, चाचा आदि को पाबंद कर दिया गया है। कोजाराम व उसके भाइयों के परिवार में किसी भी नाबालिग की शादी नहीं की जाएगी। अब अगर दूल्हे अथवा घर किसी दूसरे बच्चे की शादी बालिग होने से पहले की गई तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं वधु पक्ष सुरपुरा निवासी के यहां की पुलिस को दस्तावेज जांच करने व नाबालिग होने पर पाबंद करने के निर्देश दिए गए ।

Join Whatsapp 26